A rare species of boa snake and its baby is being recovered for smuggling in Nawada, Bihar. Police have arrested eight smugglers including a snake charmer. The smugglers said that the boa snake and its baby were going to get two crore rupees. Apart from this, a dragon, a cobra and many other snakes have been recovered.
बिहार के नवादा में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे दुर्लभ प्रजाति के बोआ सांप और उसके बच्चे को बरामद किया गया है। पुलिस ने एक सपेरे सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने बताया कि बोआ सांप और उसके बच्चे की कीमत दो करोड़ रुपए मिलने वाली थी। इसके अलावा एक अजगर, एक कोबरा और अन्य कई सांप बरामद किए गए हैं
#Bihar #SnakeSmuggling #Nawada